फर्जी चेक से एक्सिस बैंक से निकाला 16 करोड़ 40 लाख रुपए

रायपुर और हैदराबाद से 7 गिरफ्तार

फर्जी चेक से एक्सिस बैंक से निकाला 16 करोड़ 40 लाख रुपए

रायपुर। रायपुर और हैदराबाद के कुछ शातिरों ने  एक सरकारी एजेंसी का फर्जी चेक बनाकर एक्सिस बैंक से 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रुपए निकाल लिए।  शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर ही इस पूरे कांड से जुड़े 7 शातिर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। शनिवार की शाम इसकी जानकारी मीडिया को रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने दी। 

एक्सिस बैंक के बी आनंद ने रायपुर के मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके बैंक में छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड का खाता है। इस खाते से आरोपी सतीश वर्मा और चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी की और फर्जी चेक बुक के माध्यम से कुछ रकम निकाली और कुछ अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिया।

पुलिस ने इसके बाद खातों की जांच शुरू की। इनपुट मिला कि हैदराबाद के खातों में रकम भेजी गई है, रायपुर की पुलिस हैदराबाद पहुंची। वहां बैंक डीटेल के आधार पर 2 और रायपुर में 5 लोगों को पकड़ा गया। रायपुर के रहने वाले सौरभ मिश्रा ने बताया कि उसने अपने परिचित आबिद खान के साथ मिलकर इस कांड को अंजाम दिया।

कोटक महेन्द्रा में काम करने वाले गुलाम मुस्तफा ने भी इनका सथ दिया। गुलाम की मंडी बोर्ड के अफसरों से पहचान थी। उसे पता था कि मंडी बोर्ड का एक बड़ा ट्रांजेक्शन होने जा रहा है। इसके बाद इसने सभी के साथ मिलकर कुल 60 करोड़ रूपये को निकलवाए और दूसरे खातों में फर्जी चेक के जरिए ट्रांसफर करवा दिए। इस कांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं। रायपुर पुलिस की टीम दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बैंगलोर जैसे शहरों में उनका पता लगा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

01. संदीप रंजन दास, उम्र 43 साल निवासीदु र्ग।

02. समीर कुमार जांगडे, उम्र 28 सालनि वासी रायपुर।

03. सौरभ मिश्रा, उम्र 36 साल निवासीरायपुर।

04. मो आबिद खान, उम्र 45 साल निवासीरा यपुर।

05. गुलाम मुस्तफा, उम्र 38 साल निवासीरा यपुर।

06. सत्यनारायण वर्मा, उम्र 33 सालनि वासी जिला मेडक तेलंगाना।

07. सांई प्रवीण रेड्डी जिला राजेन्द्र नगरते लंगाना।