112 वाहन में गूंजी किलकारी
सूचना पर पहुंची पुलिस की सराहनीय पहल
भिलाई। आरक्षकों की मदद से एक मा ने 112 वाहन में शिशु को जन्म दिया और किलकारी गूंज उठी। सूचना पर मदद को पहुंची पुलिस की तत्परता के कारण यह संभव हो पाया।
मिली जानकारी के अनुसार आज रात्रि चीता 1 को सूचना मिली की तिरंगा चौक जामुल निवासी एक महिला को तीव्र लेबर पेन हो रहा है और इमर्जेन्सी है। सूचना पर चीता 1 में तैनात आर क्र 1359 चेतमान गुरुंग और चालक उत्तम साहू द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए तत्काल मौक़े पर पहुँचकर पिडिता एवं परिवार को साथ लेकर सुरक्षित रास्ते से ज़िला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही 112 वाहन में ही परिजनो के समक्ष महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जिन्हें परिजनो के सहयोग से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। नवजात शिशु और माता दोनो स्वस्थ्य हैं। परिजनो ने स्टाफ़ और 112 सेवा का आभार व्यक्त किया।