चोरी का माल बेचते दो पकड़ा गया
भिलाई (असं)। शायकी प्राथमिक शाला मेडेसरा में चोरों ने धाबा बोलते हुए स्कूल टीवी, पंखा एवं इंडक्शन मशीन पर हाथ साफ कर दिया। इसकी शिकायत नंदिनी थाना में की गई। नंदिनी थाना पुलिस ने धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर करते हुए चोरों की तलाश में लग गई। चोरी की सामान बेचे जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।
अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु थाना क्षेत्र में मुखबीर से एक शातिर किस्म का ईश्वर यादव पिता भगौली यादव उम्र 22 साल निवासी मेडेसरा महामाया पारा थाना नंदिनी नगर को टीवी बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के निवृत्व में टीम गठित कर संद ेही के पता तलाश हेतु रवाना किया गया जो संद ेही को एवं अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी ईश्वर यादव से एर्लइडी टीवी सैमसंग कपनी का कीमती 18000 रूपये तथा अपचारी बालक के पेश करने पर 2 नग सीलिग पंखा तथा 01 नग बजाज कंपनी का इंनडक्शन चुल्हा कीमती 7000 का बरामद किया गया। आरोपी ईश्वर यादव को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी थाना नंदिनी नगर, सउनि रोशन बधेल, आरक्षक कमल नारायण परगनिहा, युगल देवागन, मानिकचंद धानुरकर, अमित यादव की सराहनी भूमिका रही।
0000