CM सोरेन के करीबी और अन्य के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
रांची-जमशेदपुर समेत 9 जगहों पर जारी है छापेमारी
रांची। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है। रांची और जमशेदपुर समेत 9 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग मुख्यमंत्री सोरेन के करीबी और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय ने जून में कथित भूमि घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी थी। हेमंत सोरेन को जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भूमि घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित आरोपों में गिरफ्तार किया था।
झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आयी है. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार (पीए) सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. प्राप्त जानकरी के मुताबिक, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है.
आयकर विभाग की एक बड़ी दबिश देखने को मिल रही है. आयकर विभाग के रडार पर इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव हैं. आयकर विभाग की टीम ठिकानों पर पहुंचकर सर्च कर रही है. आई टीम ने शनिवार को सुनील श्रीवास्तव के साथ उनके करीबियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है. रांची और जमशेदपुर के कई लोकेशन पर एक साथ आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है.