बादल फटने से तीन की मौत, पांच लापता

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार को बादल फट गया। इस आपदा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं।
अचानक हुई बारिश और बाढ़ से इलाके में अफरातफरी मच गई। कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत देने की बात कही है। वहीं, प्रभावित इलाकों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। खोज और बचाव अभियान जारी है और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।