सबरीमाला तीर्थयात्रा में अब तक 23 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत
तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। केरल में सबरीमाला मंदिर के दर्शन के लिए 17 नवंबर से शुरू हुई तीर्थयात्रा के बाद से अब तक 23 श्रद्धालुओं की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। त्रावणकोर देवासम बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। बोर्ड ने कहा कि वार्षिक तीथर्यात्रा सीजन के पहले महीने के दौरान यह सबसे अधिक मौतें हैं। विशेषज्ञों ने हार्ट अटैक से होने वाली इन मौतों के लिए कोरोना वायरस महामारी को जिम्मेदार ठहराया है।
वहीं, कई हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि आधार शिविरों और पहाड़ी की चोटी पर खराब चिकित्सा सुविधाओं के कारण इस बार बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं। त्रावणकोर देवासम बोर्ड जो कि मंदिर प्रबंधन करता है। जिन 23 श्रद्धालुओं की मौत हुई है उसमें से सात केरल के ही रहने वाले हैं जबकि बाकी पड़ोसी राज्य के हैं। टीडीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हर सीजन में 20-30 लोगों की मौत हार्ट अटैक के कारण होती है, लेकिन इस बार सीजन के पहले महीने में यह संख्या काफी अधिक थी।