यूक्रेन को 1.8 बिलियन डॉलर की मदद देगा यूएस
वाशिंगटन (एजेंसी)। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को दस महीने से ज्यादा होने वाले हैं लेकिन इसके रुकने के अभी कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की है। इसी के साथ अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 1.8 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने का एलान किया है। इसके लिए जेलेंस्की ने बाइडन का आभार भी जताया।
फरवरी में रूसी हमलों के शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पहली बार अमेरिका दौरे पर पहुंचे हैं। राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने उनका व्हाइट हाउस में स्वागत किया। वहीं दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होने वाली है। वहीं उप राष्ट्रपति कमला हैरिस बुधवार रात यूएस कैपिटल में कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के संबोधन में भाग लेंगी। अमेरिका से मिली मदद पर जेलेंस्की ने कहा, मैं अमेरिकी कांग्रेस को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। बहुत बहुत धन्यवाद, मिस्टर प्रेसीडेंट।