पाकिस्तान में बैठे आतंकी अलमास की संपत्ति कुर्क
कश्मीर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए आतंकी अलमास रिजवान खान की 26 कनाल जमीन कुर्क कर ली। वह 1990 में पाकिस्तान चला गया था। उसके बाद वहीं से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है।
पिछले एक सप्ताह के दौरान यह तीसरा मौका है जब सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकियों और अलगवादियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है।बताया जाता है कि दिवेर लोलाब का रहने वाला आतंकी अलमास रिजवान खान घाटी पाकिस्तान में बैठकर घाटी में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने में सक्रिय है। वह आतंकी संगठन लश्कर -ए-ताइबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के लिए रणनीतिकार की भूमिका अदा कर रहा है। वह जम्मू-कश्मीर की शांति के लिए खतरा बना हुआ है। उसकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने दिवेर लोलाब इलाके में स्थित 26 कनाल और 4 मरला भूमि कुर्क की। उसके खिलाफ कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथिमकी की जांच करने के बाद एसआईयू ने तीन अलग-अलग स्थानों से 26 कनाल और 4 मरला भूमि की पहचान कर उसकी कुर्की कर ली।
पिछले सप्ताह एनआईए ने आतंकी फंडिंग मामले में तिहाड़ में बंद जहूर अहमद वटाली की कश्मीर घाटी में 17 संपित्तयां कुर्क की थीं। इसके अलावा 13 जून को हुर्रियत (जी) के प्रवक्ता अकबर खांडे की श्रीनगर में दो संपत्तियां भी जब्त की गई थीं।