धौरा भाटा में गोकशी का मामला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, गौमांस जब्त

धौरा भाटा में गोकशी का मामला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, गौमांस जब्त

बिलासपुर। जिले में गोकशी का एक और मामला सामने आया है। इससे ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया। हाल ही में बिल्हा और तखतपुर क्षेत्र में भी गोकशी की घटनाएं उजागर हो चुकी थीं।

यह ताजा घटना हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम धौरा भाटा की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम धौरा भाटा भूलकहा मंदिर रोड किनारे मुक्तिधाम के पास एक व्यक्ति गाय के बछड़े का मांस काटकर खाने की तैयारी कर रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने वहां से गौमांस भी जप्त किया। मामले की शिकायत हिर्री थाना क्षेत्र के मेड पार निवासी मनोज निषाद ने की थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी की पहचान धौरा भाटा निवासी विदेशी मेहर के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।