दुर्ग: उतई के पुरई गांव में महिला की जली हुई लाश मिली, इलाके में दहशत

भिलाई। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के ग्राम पुरई में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब खेल मैदान के पीछे पैरावट में एक महिला की जली हुई लाश मिली। सबसे पहले गांव के लोगों ने लाश को देखा और तुरंत पुलिस को खबर दी।

उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेराबंद कर जांच शुरू कर दी। महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। शुरुआती अंदाजा है कि देर रात किसी समय महिला की हत्या कर उसे सबूत मिटाने के लिए पैरावट में जलाया गया।

पुलिस आसपास के गांवों और थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। फॉरेन्सिक टीम को भी बुलाया गया है। जांच पूरी होने तक पुलिस ने घटनास्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है।


