अड्डेबाजी और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई तेज

दुर्ग. जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में रविवार को जिले के अलग अलग इलाकों में अड्डेबाजी और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई हुई.

पुलिस की टीमों ने सुपेला में 15, दुर्ग में 14, भिलाई नगर में 9 और मोहन नगर में 6 मामलों में कार्रवाई की. पद्मनाभपुर और वैशाली नगर में 5, पुलगांव और जामुल में 3, पाटन में 2, जबकि नगपुरा, अंजोरा, पुरानी भिलाई और रानीतराई में एक एक प्रकरण दर्ज किया गया.

कुल मिलाकर अड्डेबाजी के सैकड़ों ठिकानों की चेकिंग की गई. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़े गए 66 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ.


