विधायक ललित चन्द्राकर ने ग्रामीणों को घरों में सोख्ता निर्माण के लिए किया प्रोत्साहित

विधायक ललित चन्द्राकर ने ग्रामीणों को घरों में सोख्ता निर्माण के लिए किया प्रोत्साहित

दुर्ग। गांवों में पानी बचाने के लिए रिचार्ज पिट सोख्ता का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को ग्राम कातरो में जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से संचालित एक-एक बूंद पानी बचाने के लिए रिचार्ज पिट निरीक्षण कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुए। विधायक चन्द्राकर ने स्कूल परिसर तथा हितग्राहियों के घरों में बनाए गए रिचार्ज पिट सोख्ता का स्थल निरीक्षण कर कार्य की प्रगति, प्रभाव और उपयोगिता का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विधायक ललित चंद्राकर ने लोगों से अपने-अपने घरों में सोखता निर्माण करने की अपील की जिससे वर्षा जलों को संरक्षण कर सके और आने वाले दिनों में जल संकट से बच सके। इस दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित करते हुए जल संचय की दिशा में अभिनव पहल जल संचय की विभिन्न गतिविधियां संचालित करने जैसे पौध रोपण, जल स्रोतों का पुनर्जीवन, ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम चलाने, स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने, ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, नदियों पर छोटे बांध निर्माण एवं नदियों के संरक्षण के लिए जलधारा के आसपास फलदार पौधों के रोपण और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा घर और खेत का पानी रोकना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जल ही जीवन है, इसके उपयोगिता को समझते हुए ठोस कदम उठाने होंगे कम बजट में भी प्रभावी जल संरक्षण संभव है। पहले प्राकृतिक रूप से जल संरक्षण हो जाता था लेकिन बढ़ते सर्मेंटीकरण के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जागरूक और सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। अनिवार्य रूप से हम सभी को अपने अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाना होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे, जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे, सरपंच जितेन्द्र सोनी, उपसरपंच पुष्पलता साहू, मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, महामंत्री चंदु देवांगन एवं प्रवीण यदु, मंडल उपाध्यक्ष विमला कामड़े, उतई सोसायटी अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।