स्कूल छुट्टी के समय सख्ती: नाबालिगों के वाहन चलाने पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, ₹62,500 का ई-चालान

दुर्ग। ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग ने स्कूल छुट्टी के समय विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई 22 जनवरी को केपीएस स्कूल, नेहरू नगर के पास की गई, जहां नाबालिग छात्रों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के मामले सामने आए।

जांच के दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना पंजीयन और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाते पाए गए। यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कुल 25 वाहन स्वामियों के खिलाफ ई-चालानी कार्रवाई करते हुए 62,500 रुपये का समन शुल्क अधिरोपित किया।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन के मामलों में केवल वाहन चालकों ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। अभिभावकों के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

