धोखाधाड़ी के आरोपी को पुलगांव पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा

धोखाधाड़ी के आरोपी को पुलगांव पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा

दुर्ग। पुलगांव पुलिस ने धोखाधाड़ी के आरोपी को चंद घंटों में पकडऩे में सफलता पाई है। आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया बेवा उषा बाई चंद्राकर धर्मपत्नि स्व0 राम कुमार चंद्राकर उम्र करीबन 58 साल साकिन ग्राम चंदखुरी शक्ति चौक थाना पुलगांव जिला दुर्ग छ0ग0 ने दिनांक 19.04.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनके वर्षो के काबिज कब्जा भूमि जिसे क्रय कर खेती किसानी करते आ रही है। आरोपी महंगू कुम्हार पिता स्व. शिवचरण कुम्हार उम्र 54 साल निवासी ग्राम रेंगाकठेरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद छ. ग. द्वारा उक्त भूमि जो पूर्व भू स्वामी अमृत बाई कुम्हार थी जिसकी कोई संतान नहीं थी जिसे खरिदा गया था। मृत्यू के पश्चात कोई संतान नहीं होने से भूमि खसरा नंबर 360 रकबा 0.50 हेक्टेयर भूमि की पंजीयन नहीं हो पाया जिसे आरोपी द्वारा कूटरचित वारिसान बनकर दस्तावेज तैयार कर उक्त जमीन को अपने नाम कराकर तथा उसे विक्रय करने हेतु ईकरारनामा 11,60,000 रुपए में करार कर 11,00,000 रुपए  नगद प्राप्त कर छल तथा धोखाधड़ी किया गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 151 / 2023 धारा 420, 467,468,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन मे दौरान विवेचना आरोपी महंगू राम कुम्हार को लिखित नोटिस दस्तावेज पेश करने संबंधित देकर आरोपी से पूछताछ कर कथन लिया गया जो आरोपी द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत वैधानिक कार्यवाही बाद दिनांक 20.04.2023 को 11.30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रदीप शोरी, सहायक उप निरीक्षक हरीश साहू, प्र. आर. 106 संतोष मिश्रा, आरक्षक हीरामन साहू, मनीष सिंह, टिकेश्वर साहू, रघुवीर कंवर की सराहनीय भूमिका रही ।