रेलवे के चीफ इंजीनियर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, ठेका दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप 

 रेलवे के चीफ इंजीनियर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, ठेका दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप 

बिलासपुर। रिश्वतखोरी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद को गिरफ्तार कर लिया है। CBI ने झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील झाझरिया को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि झाझरिया ने ठेका दिलवाने के एवज में कथित तौर पर घूस की मांग की थी।

इस मामले में विशाल आनंद के भाई कुणाल आनंद और रेलवे कर्मचारी मनोज पाठक को भी हिरासत में लिया गया है। CBI की टीम ने बिलासपुर में रेलवे कांट्रेक्टर और संबंधित  ठिकानों पर छापेमारी की है। झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के जगमल चौक स्थित कार्यालय और झाझरिया के निजी निवास पर 8 से 10 अधिकारियों की टीम ने एक साथ छापेमारी की। सीबीआई अधिकारी दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहे हैं।मामले में छानबीन के बाद CBI जल्द ही इस घोटाले से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा कर सकती है।