रायपुर में दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या, देखें VIDEO
रायपुर। तेलीबांधा थाना इलाके में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को मुर्गा दुकान में एक युवक द्वारा चोरी किए हुए मोबाइल को वापस मांगने के नाम पर विवाद उत्पन्न किया गया जिसके बाद युवक पर चोर द्वारा चाकू से वार करते हुए उसे जमीन पर पटक दिया गया। जिसके बाद पीड़ित ने तेलीबांधा थाना इलाके के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया जिसके बाद उसने सरकारी अस्पताल में ट्रीटमेंट कराने गया। खून ज्यादा बहने की वजह से युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामलें में हत्या का मामला दर्ज किया है।