दादी-पोते को हाथियों ने सूंड से उठाकर पटका
महिला की मौत, बच्चे की हालत गंभीर
रायपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के परासी गांव में हाथियों ने एक महिला को कुचल दिया। वहीं उसका नाती गंभीर रूप से घायल है। नाती और दादी घर से निकलकर खेत की ओर जा रहे थे, तभी दो हाथियों ने हमला कर दिया। इससे पहले रविवार को भी हाथियों ने मरवाही वन मंडल के ग्राम रूमगा में एक 8 साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला था।मिली जानकारी के मुताबिक मरवाही वन मंडल के ग्राम परासी में धनिया बाई (40 वर्ष) और उनका 6 वर्षीय पोता राघव पिता श्याम सुंदर घर से निकलकर खेत की ओर जा रहे थे। तभी उनका सामना हाथियों से हो गया। हाथियों ने धनिया बाई को सूंड से उठाकर पटक दिया और पैरों से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हाथियों ने राघव पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राघव को संजीवनी 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर धनिया बाई के शव को पीएम के लिए भिजवाया है। क्षेत्र में 18 से 20 हाथियों का एक दल होने की सूचना है।