दुर्ग में 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या

दुर्ग। जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। मोहन नगर थाना क्षेत्र में कक्षा दसवीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत छात्रा की पहचान दिशा माथनकर (15 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दुर्ग पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी।

घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। दिशा अपने परिवार के साथ सिकोला बस्ती के आगे जयंती नगर स्थित एक किराए के मकान में रहती थी। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। बताया जा रहा है कि दिशा परिवार की बड़ी बेटी थी। परिवार में कुल चार सदस्य हैं। उसकी मां सिलाई का काम करती हैं और किराए की एक छोटी टेलर की दुकान भी चलाती हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है।


