जिम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला, देखे VIDEO


दुर्ग। सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड में सुबह करीब छह पंद्रह पर मनीष देवांगन के फिटनेस सेंटर में आग लग गई। आग तीसरी मंजिल पर लगी थी, इसलिए हालात तेजी से बिगड़ सकते थे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने दो दमकल भेजे। टीम ने मौके पर पहुंचकर सीढ़ियों से तीसरी मंजिल तक चढ़ाई की और अंदर पहुंचते ही चारों ओर से पानी की बौछार शुरू की। दो गाड़ी पानी लगाने के बाद आग काबू में आ गई।

यह आसान नहीं था। आग ऊपर के फ्लोर में थी, धुआं घना था, और हर मिनट भारी पड़ सकता था। इसके बावजूद टीम ने आग को नीचे या आसपास की दुकानों तक फैलने नहीं दिया। जिम में रखा लाखों का सामान जल गया है। नुकसान का आकलन और कारणों की जांच पुलिस कर रही है।

इस ऑपरेशन का नेतृत्व जिला सेनानी और जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने किया। दल प्रभारी धनु यादव और भगवती पंजारे के साथ संतोष मडरिया, नरोत्तम टंडन, शैलेन्द्र देशमुख, कुलेश्वर, उमाशंकर, नितिन रामटेक और रमेश साहू शामिल रहे। टीम की तेजी और तालमेल की वजह से किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया।


