शराबी बड़े भाई का छोटे ने ले ली जान, बूढ़े माँ-बाप पर करता था अत्याचार
दुर्ग। घरेलू विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जाता है कि बड़ा भाई शराब का आदी था और अपने बूढ़े मां बाप पर अत्याचार किया करता था। कई बार समझाने इसके बाद भी जब बड़े भाई नहीं सुधरा तो आज किसी बात पर फिर विवाद हुआ और छोटे भाई ने सिलबट्टे इसे बड़े भाई के सिर में दे मार। इससे बड़े भाई की मौत हो गई। पुलिस ने छोटे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गली नंबर 4 शंकर नगर निवासी विश्वजीत सिंह 38 वर्ष पिता कोमल सिंह शराब का आदी था और वह दारू पीकर हमेशा अपने बूढ़े मां बाप से किसी न किसी की बात पर लड़ाई झगड़ा करते रहता था। इस बात को लेकर विश्वजीत सिंह के छोटे भाई विनय सिंह 32 वर्ष के साथ विश्वजीत का विवाद होते रहता था। विनय सिंह उसे मना करता था कि वह बूढ़े मां बाप के साथ लड़ाई झगड़ा ना किया करें। मंगलवार को दोपहर में बड़ा भाई विश्वजीत शराब के नशे में घर आया और घरवालों से विवाद करने लगा। इस पर विनय सिंह समझाने लगा तो विश्वजीत ने विनय सिंह से झूमा झटकी प्रारंभ कर दी । इस पर गुस्से में आकर विनय सिंह ने सील के बत्ते से विश्वजीत के सिर पर वार कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है और खून बहने लगा। गंभीर चोट आने से विश्वजीत जमीन पर गिर कर अचेत हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।