दुर्ग जिला अस्पताल में भी पड़ा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल का असर, केवल इन सेवाओं का मिलेगा लाभ

दुर्ग जिला अस्पताल में भी पड़ा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल का असर, केवल इन सेवाओं का मिलेगा लाभ

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हडताल की सूचना के तहत अस्पताल में केवल अत्याआवश्यक आपातकालीन सेवायें जैसे केजुवल्टी, आपात प्रसव, नवजात गहन चिकित्सा ईकाई ही संचालित की जायेगी ।

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार ओपीडी सेवायें भी स्टॉफ की कमी को देखते हुए सिर्फ प्रथम पाली में समय प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक ही संचालित की जावेगी। मरीजो की सुविधा हेतु कक्ष क्रमांक 3 एवं 15 में ही ओपीडी संचालित होगी। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त सेवायें जैसे मेडिकल बोर्ड, दिव्यांग बोर्ड एवं फीवर क्लीनिक बंद रहेंगी मरीजों एवं उनके परिजनों से अनुरोध है कि उक्त आपात स्थिति में अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।