फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

फ्लाईओवर निर्माता कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ,सरसीज घोष व राजू पाल ने जिलाधीश दूर्ग  पुष्पेंद्र मीना से मिलकर फ्लाईओवर निर्माण कंपनी के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।

विदित हो कि फ्लाई ओवर निर्माण के कारण जी.ई रोड के सर्विस लेन के बेहतर निर्माण और वाहन आवागमन के लिए चौड़ी सड़क नही बनाया गया है।  आज तक जिसके कारण सड़क पर निरंतर जाम लगा रहता है और लगभक सैकड़ो गंभीर दुर्घटना और लगभग 50 लोगो की दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई है।
 
अरुण सिंह सिसोदिया ने कहा कि जैसा कि ठेका देते समय कार्यादेश में सर्विस लेन का निर्माण करना अनिवार्य होता है। ठेकेदार के लिए जिसके रेट भी ठेके के साथ जुड़ा रहता है और अगर इसका परिपालन न करे कंपनी तो,, उसपर कार्यवाही करते हुए अंतिम भुगतान रोकी जा सकती है, अथवा अमानत राशि भी रोक सकती है तथा आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही भी किया जा सकता है। साथ ही मृतक परिवारों को भी ठेका कंपनी से क्षति पूर्ति भी दिए जाने बाध्य किया जा सकता है। इन सब बातों पर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीना ने बिना देर किए NHAI के छत्तीसगढ़ के इंचार्ज श्री पिपरी  को कॉल कर अविलंब जरूरी कदम उठाने और सड़क डामरीकरण और अवरोध दूर करने दिशानिर्देश दिए।

नेहरु नगर ,गुरद्वारा के सामने से जो फ्लाई ओवर है,  सेक्टर 7 की ओर जाता है ,, ऊपर तथा नीचे मार्ग के रास्ते को भी व्यवस्थित तथा समतल बनाने के लिए आवेदन किया गया है, उसपर बिजली एवं लाइट की पर्याप्त व्यवस्था कि जाने कि भी निवेदन शामिल है।

कलेक्टर ने जनहित पर यह निर्देश त्वरित जारी करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया, सरसीज घोष ( जिलाध्यक्ष झुं.झो.प्र),  राजू पाल (जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई) एवं समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता इस निर्णय का स्वागत किए ।