अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य ढाई लाख के जेवरातों के साथ दुर्ग में पकड़ा गया
दुर्ग। अर्न्तराज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार के 2 सदस्यों को एसीसीयु टीम एवं थाना मोहन नगर ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीबन 2.5 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सुरेश पटेल उर्फ पटलू पिता गुहाराम पटेल, उम्र 32 साल, साकिन पटेल पारा, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर तथा पंकज पाण्डेय पिता शोभरण पाण्डेय, उम्र 32 साल, साकिन ग्राम नीमचइनी, जिला लखमीपुरखीरी, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 01 नग सोना जड़ित कंगन, 01 नग सोने का लाकेट, 01 नग सोने का चैन, 02 नग सोने की अंगूठी, 04 जोड़ी चांदी की पायल, 02 जोड़ी बिछिया, 01 नग चांदी का कड़ा, 01 नग टाइटन घड़ी, नगदी रकम 300 रू, जुमला कीमती 250000 रूपये पुलिस ने जब्त किया है।
मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी के अपराध के रोकथाम हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक अपराध दुर्ग श्री नसर सिद्दकी (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयु युनिट के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली की ग्रीन चौक दुर्ग में 02 संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे है जिनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सूचना पर टीम द्वारा संदिग्ध दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा गया एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उसके पास से सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया। पकडे गये संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम सुरेश पटेल उर्फ पटलू पिता गुहाराम पटेल, उम्र 32 साल, साकिन पटेल पारा, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर एवं पंकज पाण्डेय पिता शोभरण पाण्डेय, उम्र 32 साल, साकिन ग्राम नीमचइनी, जिला लखमीपुरखीरी, उत्तर प्रदेश का होना बताया तथा बरामद सोने चांदी के जेवरात को ओम नगर, थाना मोहन नगर, दुर्ग के एक सूने मकान से चोरी करना बताया। बरामद सोने चांदी के जेवरात का मिलान करने पर थाना मोहन नगर में पूर्व में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 450/2022 धारा 457,380 भादवि के मशरूका से मिलान होना पाये जाने से पकडे गये आरोपीयों एवं बरामद सोने चांदी के जेवारात अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना मोहन के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी एसीसीयु, निरी. विपिन रंगारी प्रभारी थाना मोहन नगर, सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि भीखम साहू थाना मोहन नगर, प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर, सत्येन्द्र मढरिया, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, चित्रसेन, नरेन्द्र सहारे, शहबाज खान, अनुप शर्मा, भावेश पटेल, शमीम खान, राज कुमार चंद्रा, खुर्रम बक्श , धीरेन्द्र यादव, फारूख खान की भूमिका सराहनीय रही।