स्वास्थ्य शिविर में जांची गई 350 लोगों की सेहत, भिलाई बंगाली समाज के आयोजन का लोगों ने की सराहना

स्वास्थ्य शिविर में जांची गई 350 लोगों की सेहत, भिलाई बंगाली समाज के आयोजन का लोगों ने की सराहना

भिलाई। भिलाई बंगाली समाज BBS द्वारा रविवार 11 दिसंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन  सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक मंगल बाजार कोहका में किया गया। इस शिविर में भिलाई व दुर्ग के प्रसिद्ध अस्पतालों के अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परीक्षण तथा जांच के साथ ही  नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। भिलाई बंगाली समाज द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन का यह 16 वां वर्ष है। वही शिविर में जांच कराने पहुंचे लोगों द्वारा भिलाई बंगाली समाज के इस आयोजन की सराहना की गई। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जुनवानी भिलाई, साई नेत्रालय सुपेला तथा आरोग्य मल्टीस्पेशलिटी डेंटल इंप्लांट्स एंड लेजर सेंटर के डॉक्टरों व स्टाफ ने शिविर में पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें दवाइयां प्रदान की। इनके द्वारा करीब 350 लोगों की बीपी, शुगर, गैस्टिक, घुटनों में दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार आदि की जांच की गई।

शिविर में डॉ राघवेंद्र वर्मा, डॉक्टर दीपक बिसेन, डॉक्टर सुदिप्ता पाल, डॉक्टर संदीप पटेल, डॉक्टर आनंद पाटणकर, डॉक्टर विप्लव चंद्राकर, डॉक्टर पूजा सिंह, डॉक्टर भूमिका गोपलानी, डॉक्टर सीएस घोष, डॉक्टर राघवेंद्र वर्मा, डॉक्टर शशांक सेन सहित नर्सिंग स्टाफ शशि मेहता, मानसी तांडी, हेतराम साहू ने अपनी सेवाएं दी। उपस्थित डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ का समाज के पदाधिकारी द्वारा सम्मान भी किया गया। वहीं समाज की श्रीमती सोमा देव इंचार्ज जनरल वार्ड स्पर्श अस्पताल भिलाई का भी काफी सहयोग रहा। उनके द्वारा विगत 15 वर्षों से मेडिकल कैंप के आयोजन में मुख्य भूमिका रही है।

इस दौरान भिलाई बंगाली समाज के अध्यक्ष डीके दास, सचिव राजदीप सेन सहित बिमान दास, पत्रकार सुभांकर रॉय, सुबीर भट्टाचार्य शुभाशीष डे, आकाश माझी, उज्जवल मजूमदार, श्रीमती सोमा देव, तरुण पाल, प्रदीप्त सेनगुप्ता, सरसीज घोष, मानव सेन, प्रदीप रंगोन आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभांकर रॉय ने दी है।