चोरी गये ट्रक 5 घंटे के भीतर माल सहित बरामद 

सुझबुझ और सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रक तक पहुंची पुलिस

चोरी गये ट्रक 5 घंटे के भीतर माल सहित बरामद 

भिलाई (असं)। खुर्सीपार पुलिस ने चोरी एक ट्रक को माल सहित पांच घंटे के अंदर बरामद कर लिया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विवेक मेहता पिता विनय मेहता निवासी सुभाष नगर नंदिनी रोड खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ड्रायवर 14 चौका ट्रक ट्रेलर कमांक सीजी 07 एनए 2097 को उडिसा राउलकेला से 27.320 किलो ग्राम लोहे की प्लेट जुमला कीमती 40 लाख रुपये को नागपुर लेकर जा रहा था। ड्रायवर ने 8 जून को शाम करीब 6 बजे तिरंगा चौक छावनी खुर्सीपार में गाड़ी को खड़ा कर खाना खाने चला गया। खाना खाकर वापस आया तो देखा कि ट्रेलर जगह पर खड़ी नही था, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया। 
नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्रकार के निर्देशन पर सम्पत्ति संबंधी अपराधों की त्वरित कार्यवाही के दौरान खुर्सीपार पुलिस अपराध दर्ज करने उपरांत ड्रायवर से गाड़ी की हुलिया नम्बर लेकर तत्काल घटना क्षेत्र पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खगालते हुए लगातार ट्रैक कर आगे बढ़ते रहे। चोर इतना शातिर था कि पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रेलर को चौक चौराहो से बचाते हुए ले जा रहा था। ट्रेलर में डीजल कम होने से जामुल इंडस्ट्रियल एरिया में बंद हो गया। पुलिस आखिरकार ट्रेलर का पीछा करते हुए आरोपी, ट्रेलर को माल सहित बरामद कर लिया। आरोपी रामू पंडित प्रजापति पिता स्व. नारायण पंडित उम्र 44 वर्ष निवासी केएलसी जोन 02 खुर्सीपार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में इंजार्ज प्रभारी उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, नरेन्द्र सिंह, राकेश चौधरी, संभाष चंद, हेमंत साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।