हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार, वैशाली नगर में हुए हत्या के मामले का खुलासा

हत्या के 6 आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार, वैशाली नगर में हुए हत्या के मामले का खुलासा

भिलाई। वैशाली नगर भगत सिंह चौक हैप्पी पब्लिक स्कूल के पास हुए हत्या के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और आरोपी सभी एक ही कार में जा रहे थे। गाड़ी बंद होने पर उसे सभी धक्का दे रहे थे लेकिन मृतक ने धक्का देने से मना कर दिया। इसलिए उसके साथ मौजूद उसके दूसरे साथियों के साथ विववाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उसके साथियों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया। वैशाली नगर पुलिस ने हत्या के मामले में अज्जु उर्फ अजय भदौरिया, भूपेश देवदास, ब्रिजेश उर्फ बिज्जू देवदास, हरीश धृतलहरे, पंकज लाउत्रे, अमन उर्फ समीर खान को गिरफ्तार करते हुए धारा 302, 23 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मृतक युवक बगुआ मंदिर चौक नहर किराने के पास का निवासी था। 

क्या है मामला

  अब्दुल रजा कुरैशी पिता एजी कुरैशी ने पुलिस को बतााय कि वे फर्निचर का काम  करते हैं। 20 सितंबर रात्रि करीबन 11 बजे मेरा भाई अब्दुल ग्यासु उर्फ बाबा कुरैशी अपने दोस्त अमन खान के साथ अज्जु भदौरिया की मारूति ओमनी वैन क्रमांक सी.जी. 17 सी 3529 नीले कलर में बैठकर खाना खाने प्रणय भवन जा रहे थे। वैन में बिज्जू, हरीश, पंकज व भूपेश भी बैठे थे। रात में करीबन 11.40 बजे अमन की मम्मी गीता ने फोन कर बतायी कि ग्यासु के साथ मारपीट हुआ हैं।  उसे चोट आया हैं बाद में मुझे पता चला कि वैशाली नगर भगत सिंह चौक हैप्पी पब्लिक स्कूल के पास गाड़ी खराब हो जाने से ग्यासु के दोस्त लोग धक्का दे रहे थे। ग्यासु गाडी को धक्का नही दे रहा था। जिस पर अज्जू भदौरिया इसे गाडी धक्का देने के लिये बोला तो वह मना कर दिया। इसी बात पर से सभी लोग मिलकर ग्यासु को गाली देते हुए हाथ मुक्का, ईट, चाकू आदि से मारपीट किये जिससे उसका खून निकलने लगा और वहीं पर गिर जाने से उसे मरा समझकर वहीं छोड़कर भाग गये। जिसे डायल 112 में फोन करने से इलाज के लिये सुपेला अस्पताल लेकर गया वहां से उसे दुर्ग अस्पताल ले गये जहां पहुचे तो डाक्टर बताया कि मेरा मेरा भाई मर गया हैं।  मृतक की एक 8 साल का लड़का और एक 6 साल की लड़की है।