हिन्दू युवा मंच द्वारा की गई छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती
भिलाई। 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के 20वे स्थापना दिवस की संध्या पर हिन्दू युवा मंच द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती की गई एवं अपनी बोली अपनी माटी से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तुत किये गए। इन आयोजनों के माध्यम से हिन्दू युवा मंच ने लोगो को अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति से पुनः रूबरू कराया।
कार्यक्रम की शुरूआत हिन्दू युवा मंच के अध्यक्ष श्रीकुमार एवं योजना समिति सदस्य अरुण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। अरुण सिंह ने छतीसगढ़ी में अपने उद्बोधन में छतीसगढ़ी बोली की मधुरता को बताया और बिना संकोच सभी जगह अपनी बोली का उपयोग अधिक से अधिक करने को कहा।
कार्यक्रम में मंच संयोजक गोविंदराज नायडू महामंत्री राजेश शर्मा, राजा देवांगन, मंगल सिंह, शिबू सोनी, वीरेन्द्र, शिवम सिंह, बन्टू सोनी, जय देवांगन, प्रिंस तिवारी, सानिध्य चन्द्राकर, नीरज देवांगन, अरुण अग्रवाल, अमन ताम्रकार, सुरेश साहू, रोशन राजपूत, अजय ठाकुर ,धर्मेंद्र वर्मा, राजकुमार चेलक, गोपाल यादव, दीपक सिंह, ऋषि चौहान, आदि मंच के सैकड़ो कार्यकर्ताओ उपस्तिथ थे। यह जानकारी हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता रोशन सिंह राजपूत ने दी।