बेमेतरा के युवक का भिलाई से अपहरण कर मामा और साथियों ने की सिमगा में हत्या

कुल्हाड़ी से शव के कई टुकड़े कर शिवनाथ नदी और महासमुंद के जंगल में फेंका, 6 आदतन अपराधी गिरफ्तार 4 फरार

बेमेतरा के युवक का भिलाई से अपहरण कर मामा और साथियों ने की सिमगा में हत्या

घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी, डण्डा, चाकू, वाहन व दो नकली बंदूक 

मृतक बेमेतरा जिले के सुरखी थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ी का रहने वाला था।

भिलाई। भिलाई के स्मृतिनगर से गायब बेमेतरा के युवा गायक की पैसे की लेनदेन को लेकर उसके दूर का मामा और साथियों ने हत्या कर दी। कुल्हाड़ी से शव के कई टुकड़े कर शिवनाथ नदी और महासमुंद के जंगल में फेंका दिया। इस मामले में पुलिस ने 6 आदतन अपराधी को  गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वही चार आरोपी फरार बताया जा रहे है। पकड़े गए सभी आरोपी मोटिवेशन गैंग के सदस्य हैं जिसका मास्टरमाइंड अमरजीत उर्फ मोंटू है। सिमगा के 10 से 15 गांव में इस गैंग का आतंक था। गैंग के सदस्यों द्वारा शराब व गांजा तस्करी, मारपीट, लोगों को धमकाना आदि कार्य किया जाता था। गैंग के लगभग सभी सदस्य आदतन अपराधी है और कई बार जेल भी जा चुके हैं। घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी, डण्डा, चाकू, वाहन व दो नकली बंदूक बरामद किया गया है। हालांकि इसमें से एक बंदूक लाइटर निकला। आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 364, 201, 120बी, 147, 148, 342, 109 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है। मृतक बेमेतरा जिले के सुरखी थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ी का रहने वाला था। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि विगत  17 अक्टूबर 2022 को मृतक नीलेश डहरे के गुम होने की रिपोर्ट परिजन ने स्मृतिनगर थाने में दर्ज कराई थी।  मृतक 7 अक्टूबर 2022 से लापता था। मृतक स्मृति नगर कालोनी में किराये पर रहते हुए म्यूजिक एलबम बनाने का करता था कार्य। मृतक नीलेश डहरे ने आरोपी दूर के मामा से 1 लाख 60 हजार रुपए करीब एक साल पहले लिया था। रुपए नहीं लौटने पर इस हत्या  की घटना को अंजाम दिया गया। स्मृति नगर क्षेत्र से मृतक को 15 हजार रुपए किराये के अर्टिका कार में उठाकर ले गये थे।  सिमगा क्षेत्र के कचकोन गांव के नर्सरी में ले जाकर हत्या की गई। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिये शातिर आरोपियों ने मृतक के शव के करीब 10 से अधिक टुकड़े कर अलग-अलग चार बोरों में डालकर शव को डिस्पोजल करने का किया प्रयास।
 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एडिशनल एसपी व सीएसपी के मार्गदर्शन में लगातार 72 घण्टो से अधिक सुपेला थाना व स्मृति नगर चौकी की पुलिस टीम ने सिमगा में ही केम्प कर सर्च ऑपरेशन जारी रखा। मुखबीर सचूना व तकनीकी साक्ष्य की सहायता से 6 आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने घटना को कबूल किये। आरोपीगण की निशानदेही पर घटना स्थल से करीब 150 कि.मी. दूर मृतक के धड़ का हिस्सा  बोरे में भरा मिला। 
ज्ञात हो कि दिनांक 17.10.2022 को चौकी स्मृति नगर थान सुपेला में सूचक नितेश डाहिरे उपस्थित आकर सूचना दर्ज कराया कि इनका भाई नीलेश डाहरे जो कि स्मृति नगर कालोनी में रहता है। दिनांक 07.10.2022 से फोन रिसिव नही कर रहा है फोन बंद हो गया है। तब से अब तक कोई पता नही चला कि सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर पता तलाश शुरू किया सूचक ने बताया कि नीलेश म्यूजिशियन है एलबम वगैरह बनाता है। पुलिस ने पता तलाश के दौरान आस-पास के लोगो व नीलेश के साथी मित्रो से पूछताछ किया पर कुछ भी पता नही चल पा रहा था। गुम इंसान की एक्टीवा भी गायब थी। मामले में कुछ संदेह होने से थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा को अवगत कराया गया। मामले में किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए टेक्नीकल साक्ष्यों का सहारा लिया। निलेश की कॉल डिटेल निकलवाने पर उसके अवलोकन पर काफी अजीब चीजें देखने को मिले। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल राखेजा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में 8 सदस्यी थाना सुपेला, चौकी स्मृति नगर की संयुक्त टीम का गठन कर पता तलाश में लगाया गया। टीम के द्वारा सिमगा के ग्राम कचकोन में ही केम्प कर घटना से जुड़े व सी.डी.आर. में मिले तथ्यो के आधार पर सूक्ष्य इन्वेस्टीगेशन हुए, मामले से जुड़े 6 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया सभी संदेही बहुत ज्यादा शातिर व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग थे। पूरे क्षेत्र में इनके नाम का खौफ था। बहुत मशक्कत के बाद 6 में से 3 आरोपी टूट गये और नीलेश को भिलाई से अपहरण कर लाकर हत्या कर देना कबूल किया। आरोपियों ने घटना कबूल तो कर लिया था परन्तु आरोपियों ने जो घटना का स्वरूप पुलिस को बताया वो पुलिस टीम को पच नहीं रही थी और न ही आरोपियो के निशानदेही पर मृतक का शव अथवा हथियार था कोई भी साक्ष्य बरामद नही हो पा रहे थे। पुलिस टीम के हाथ अब भी पूरी तरह से खाली थे। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिली जिसके आधार पर आरोपियों से पुन: पूछताछ किये जाने पर आरोपियों ने घटना कबूल किया और बताया कि नीलेश से उक्त सभी आरोपियों का दोस्ती था। जो अपने फरारी के समय भी नीलेश के पास आकर ठहरते थे। टीम में आरोपियों के निशानदेही पर मृतक के शव का धड़ का भाग महासमुंद से करीब 150 कि.मी. दूर नेशनल हाईवे से लगे पहाड़ जंगल से बरामद कर लिया है। अन्य हिस्सो को अलग-अलग जगह नदी में फेंकना बताये है। जिसकी तलाश अब भी जारी है। आरोपीगण द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी, चाकू व डंडे आदि पुलिस ने बरामद कर लिये है। घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार व मृतक की एक्टीवा भी आरोपीगण के कब्जे से बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मामले में अब तक 06 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ संदेही की तलाश अब भी पुलिस कर रही है। जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।
ज्ञात हो कि उक्त घटना में शामिल आरोपी मोण्टू व वरुण से मृतक नीलेश ने करीब 1,60,000 रूपये भी ले रखे थे साथ ही मोण्टू का एक एक्टीवा भी अपने पास रखा था, जो दें नही रहा था। जब भी ये एक्टीवा लेने जाते थे तो नीलेश पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी देता था । इसी बात से नाराज होकर मोण्ट्, जो कि एक कुख्यात अपराधी है ने अपने गैंग के वरूण, भोजराम व अन्य के साथ मिलकर किराये की एक अर्टिका कार बुक कर भिलाई आकर मृतक नीलेश को दिनांक 07.10.2022 को अपहरण कर ग्राम कचकोन (सिमगा) में एक नर्सरी में ले जाकर मारपीट कर हत्या किये हत्या करने के बाद मनीष निवासी कचकोन के घर लाकर मृतक के शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग चार बोरों में भर कर अलग-अलग स्थानो पर डिस्पोज कर दिये। आरोपीगण से पूछताछ उपरांत वैधानिक कार्यवाही करते हुए कुख्यात आरोपी जिनके विरूद्ध आस-पास क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने से डरता है। इसने अपने जैसे ही एक अपराधियों की गैंग बना रखी है जो इसके जैसे ही कट्टर अपराधी है। आरोपियों के गैंग के कब्जे से अलग-अलग जगहों से 2 नग नकली पिस्टल, तलवार, चाकू, फरसा और कई अलग-अलग तरह के हथियार बरामद किये गये है जो संभवत: ये लोगों को डराने धमकाने व अपराध करने में उपयोग करते थे। आरोपीगण के पूरे गैंग पकड़े जाने से आस-पास के ग्रामवासियों ने खुले शब्दो में भिलाई पुलिस की प्रशंसा की है तथा राहत की सांस ली है।
72 घण्टो तक लगातार संचालित इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप निरी. युवराज देशमुख, एल.एस. वर्मा, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, विकास तिवारी, तुषार, आशीष यादव, जयनारायण यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

(1) अमरजीत उर्फ मोण्टू पिता कृष्णा महेश्वरी 
(2) हरेन्द्र उर्फ फोकली पिता कृष्णा महेश्वरी 
(3) वरुण सोनकर पिता भगतराम सोनकर 
(4) भोजराम निषाद पिता पुरूषोत्तम निषाद 
(5) मनीष राव गायकवाड़ पिता संतोष राव 
(6) भूपत साहू पिता गणेश साहू साकिनान कचकोन थाना सिमगा जिला- बलौदा बाजार।