महादेव ऐप दुबई के मुख्य सरगना से सीधे कांटेक्ट रखने वाला सटोरिया नसीम को दुर्ग पुलिस ने महाराष्ट्र में पकड़ा, मोबाइल रिकॉर्डिंग से होंगे कई बड़े खुलासे
भिलाई। महादेव सट्टा ऐप दुबई के मुख्य सरगना से सीधे कांटेक्ट रखने वाले बड़े पैनलिस्ट नसीम को दुर्ग पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। महादेव सट्टा ऐप का यह गुर्गा नागपुर में 3 पैनल चला रहा था। नसीम के पकड़े जाने के बाद नागपुर में भिलाई दुर्ग पुलिस के पहुंचने के पूर्व तीनों ही पैनल को ऑपरेट करने वाले ऑपरेटर भी अपना बोरिया बिस्तर बांध कर फरार हो गए। पुलिस को नसीम के मोबाइल फोन पर कई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है जिसमें उसके द्वारा बेचे गए पैनल को खरीदने वाले के नाम भी पुलिस को मिले हैं। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज महादेव ऐप सट्टा के अवैध कारोबार में लंबे समय से संलिप्त बड़े गुर्गे नसीम को गिरफ्तार किया गया। नसीम भिलाई में 18 नंबर रोड कैंप का रहने वाला है। जिसका खुद का मेडिकल का कारोबार भी है और इसी कारोबार की आड़ में नसीब सट्टे का अवैध कारोबार चला रहा था। नसीम के पास से 10 से अधिक बैंक खाते भी जप्त किए गए हैं। नसीब की गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे पुलिस के द्वारा किए किए जाने की संभावना है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों सेक्टर वन में पकड़े गए आरोपियों के द्वारा भी नसीम का नाम लिया गया था। पुलिस को पहले से ही नसीम के ऊपर संदेशा था । इसके पूर्व कोहका एवं जगदलपुर में पकड़े गए आरोपियों के द्वारा भी नसीम का नाम लिया गया था । नसीम का दुबई के महादेव सट्टा एप के मुख्य सरगना से सीधा संबंध है और इसी कारण उसके द्वारा क्षेत्र में पिछले 6 माह में 10 से अधिक पैनल को बेचा है। जिन लोगों को नसीम के द्वारा पैनल बेचे गए थे। दोनों ही पक्षों के मध्य फोन पर हुए लेनदेन को नसीम के द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। यह रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगी है जिससे बड़े खुलासे होने की संभावना है।