दुर्ग में 4 लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार
दुर्ग। मोहन नगर थाना पुलिस ने 4 लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ 2 युवक प्रांजल यादव पिता विजय यादव उम्र 23 साल निवासी शंकर नगर दुर्ग तथा रवि निर्मलकर पिता ईश्वर निर्मलकर उम्र 25 साल निवासी गौरा चौरा शंकर नगर दुर्ग को गिरफ्तार किया है। दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।
मिली जानकारी अनुसार दुर्ग शहर में अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सत्त निगाह रखी जा रही थी विशेष सुत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी तारतम्य में आज दिनांक 17.05.2023 को सिविल टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि विजय नगर रेल्वे पटरी के किनारे पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखे हैं और उसे बेंच रहे है कि सूचना मिलने पर थाना मोहन नगर एवं दुर्ग सिविल टीम द्वारा विजय नगर रेल्वे पटरी के नीचे घेराबंदी कर आरोपी प्रांजल यादव और रवि निर्मलकर के कब्जे कुल 216 नग ब्राउन कीमती 400000 रू. शुगर की पुड़िया एवं विक्रय से प्राप्त रकम 1050रू बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध मौके पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर के प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि भीखम साहू, सउनि राघवेन्द्र सिंह, प्र. आर. अजय विश्वकर्मा थाना मोहन नगर एवं सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।