दुर्ग की नाबालिग लड़की को शादी का प्रलभन देकर मुंगेली का युवक बनाता रहा शारीरिक संबंध, दुर्ग पुलिस ने भेजा हवालात
दुर्ग। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर मुंगेली भगा कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में जेवरा सिरसा पुलिस ने सफलता पाई है।
पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैभव वैंकर के मार्गदर्शन में जिले मे घटित महिला संबंधी अपराध एवं गुमशुदा बालक बालिका के पता तलाश हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम मे चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव के अपराध क. 459 / 2022 धारा 363 भा.द.वि. के तहत प्रकरण में घटना दिनांक 17.10.2022 को अपहृता को अज्ञात आरोपी शादी करने का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया था। विवेचना दौरान अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पर अपहृता को आरोपी नीरज माथुर पिता अलेंद माथुर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जोतपुर चौकी चिल्फी थाना लोरमी जिला मुंगेली (छ.ग.) के कब्जे से दिनांक 30.10.22 को बरामद कर विधिवत् कार्यवाही दौरान अपहृता का कथन लिया गया जिसके द्वारा आरोपी नीरज माथुर द्वारा घटना दिनांक को अपहृता को नाबालिक जानते हुए शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया था और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 363, 366, 376 ( 2 ) (ढ़) भा.द.वि. एवं 4, 6 पास्को एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक मुकेश सोरी चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, सउनि धर्मेन्द्र देवांगन, आर. 1349 नरोत्तम साहू एवं महिला आर. 1024 गीता बघेल की सराहनीय भूमिका एवं योगदान रहा।