ऑटो चोरी कर बेच दिया ललित कबाड़ी को, 3 गिरफ्तार
दुर्ग। पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने ऑटो चोरी कर उसे ललित कबाड़ में बेचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए धारा धारा 379, 34, 411, 201 भादवि के तहत कार्रवाई की है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाला ललित कबाड़ी की तलाश जारी है।
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि बताया कि दिनांक 16.11.2022 को प्रार्थी छन्नू निषाद निवासी पोटिया चौक दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.11.2022 को अपनी आटो क्रमांक CG-07-T-3403 को रात्रि अपने घर के बाहर रखा था कि सुबह 05:00 बजे देखा तो उक्त आटो वहां पर नही था। आस पास जान पहचान वालों के यहां पता किया पता नही चलने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव वैंकर (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चौकी पदमनाभपुर प्रभारी उप निरीक्षक राजीव तिवारी के नेतृत्व में उक्त चोरी गये आटो एवं आरोपीयों का पता साजी किया जा रहा कि दिनांक 18.11.2022 की रात्रि गस्त के दौरान पोटिया चौक दुर्ग के पास एक मोटर सायकल में तीन व्यक्ति घूमते मिले जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर बारिकी से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 12.11.2022 की रात्रि को पोटिया चौक के पास खड़ी आटो क्रमाकं CG-07-T-3403 को देखकर तीनो ने उसे चोरी कर आटो को पहचान न सके पेंट कर दिया तथा ललित कबाड़ी के पास कटिंग किया जाकर साक्ष्य को नष्ट करने का प्रयास करने एवं चोरी के आटो को खरीदने से प्रकरण में धारा 411, 201 भादवि जोड़ी गयी । कटी हुई आटो को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपीयों 01 करन चौधरी पिता उमाशंकर चौधरी उम्र 19 साल निवासी खुर्सीपार, 02. नितेश नाग पिता स्व. दीनू नाग उम्र 24 एवं 03. असिफ अली पिता आमीन अली उम्र 24 साल निवासी छावनी जिला दुर्ग को गिरफतार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है तथा चोरी की आटो को खरीदने वाले ललित कबाड़ी का पता तलाश जारी है।