मोहन नगर पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया एटीएम में चोरी व तोडफ़ोड़ का आरोपी
दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस की सजगता से चोरी का आरोपी को चंद घंटे में ही पकड़ा गया है। आरोपी ने बैंक आफ महाराष्ट्र एमटीएम स्टेशन रोड दुर्ग में लगे सीसीटीवी कैमरा, स्पीकर बाक्स चोरी कर एटीएम अंदर तोडफ़ोड़ किया था। सूचना मिलने के चंद घंटे पश्चात् मोहन नगर पुलिस की रात्रि गस्त पार्टी द्वारा आरोपी को दबोचा गया। आरोपी रवि राम साहू पिता स्व. बहलराम साहू उम्र 35 वर्ष स्थायी पता देवकर नोकेसर जिला बेमेतरा हाल कसारीडीह शीतला मार्केट के पास दुर्ग के खिलाफ धारा 457, 380, 427 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मोहन नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार 29 अपै्रल रात्रि करीबन 1.30 बजे सूचना मिली की स्टेशन रोड दुर्ग स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र के एटीएम मशीन में कोई अज्ञात चोर अंदर घुसकर चोरी और तोडफ़ोड़ किया है। सूचना पर तत्काल थाना मोहन नगर रात्रि गस्त पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचा गया। बैंक एवं एटीएम को चेक करने पर अज्ञात चोर द्वारा ए.टी.एम. अंदर घुसकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरा एवं स्पीकर बाक्स को चोरी कर ले गया था। गस्त पार्टी द्वारा सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर पता दौरान क्षेत्र एक संदिग्ध व्यक्ति जो अपने पास एक बैग रखे घुमते मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि राम साहू पिता स्व. बहलराम साहू उम्र 35 साल स्थायी पता देवकर नोकेसर जिला बेमेतरा हाल कसारीडीह शीतला मार्केट के पास थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग का निवासी बताया जिससे घटना के बारे में पूछताछ करने पर स्टेशन रोड़ दुर्ग स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र ए.टी.एम. से उक्त मशरूका चोरी करना स्वीकार किया गया। घटना के सबंध में प्रार्थी सनत कुमार महाराणा पिता दीनबंधु महाराणा उम्र 46 साल निवासी गणपति विहार पोटिया रोड़ दुर्ग, थाना पद्मनाभपुर के रिपोर्ट पर 29 अपै्रल को अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के पेश करने पर चोरी गये सीसीटीवी कैमरा कीमती करीबन 25,000 रूपये एवं एकस्पीकर बाक्स कीमती करीबन 2,000 रूपये जुमला कीमती करीबन 27,000 रूपये को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शिशुपाल चन्द्रवंशी, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार भीमटे, मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, तारकेश्वर साहू एवं नवीन यादव की विशेष भूमिका रही।