आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु आवेदन आमंत्रित
दुर्ग । एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा दुर्ग जिले के अहिवारा क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन आंमत्रित किए गए है। खपरी, अहिवारा, ढौर एवं लिमतरा में आंगनबाड़ी सहायिका एवं अहिवारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। ग्रेड प्राप्तांक आवेदिका संबंधित शाला से पूर्णांक प्राप्तांक मार्कशीट प्राप्त कर प्रस्तुत करें।