ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण
दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के संयुक्त कार्यक्रम के तहत् ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2022 का आयोजन 08 से 14 दिसंबर 2022 तक किया गया था। जिसके तहत् जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चयनित विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत् विद्यार्थियों के मध्य चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढकर हिस्सा लिया गया। जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को 3000 प्रथम, 2000 द्वितीय, 1000 तृतीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 5000 प्रथम, 3000 द्वितीय, 2000 तृतीय पुरस्कार नगद दिया गया है। विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 11 जनवरी 2023 को संभागीय कार्यालय, क्रेडा, दुर्ग में माननीय विजय साहू जी सदस्य क्रेडा, रायपुर के माध्यम से वितरित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में श्री धर्मराज शर्मा अध्यक्ष गांधी विचार यात्रा (छ.ग.), श्री भानुप्रताप अधीक्षण अभियंता, श्री टी.आर. ध्रुव जिला प्रभारी, क्रेडा, दुर्ग, वर्षा बघेल सहायक अभियंता, नितेश बंछोर सहायक अभियंता, हरीश श्रीवास्तव उप-अभियंता, हेमराज बंजारे उप-अभियंता, यामिनी देवांगन उप-अभियंता, रोहित साहू, विक्की चौधरी उप-अभियंता, सभी विजेता विद्यार्थियों के शिक्षकगण, पालक एवं क्रेडा विभाग के समस्त स्टॉफ भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री विजय साहू ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छात्रों ने अपने चित्रकारी और स्लोगन के माध्यम से जो विचार व्यक्त किये वो सराहनीय और प्रशंसनीय है। साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।