प्रशासन ने रुकवाई बाल विवाह, 33 वर्ष के युवा से होने वाली थी नाबालिग की शादी
जांजगीर-चाम्पा। जिले के अकलतरा के अंधियारी पाठ में नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी। सूचना के बाद मौके पर प्रशासन के आला अफसर पहुंचे और बाल विवाह को रोका गया। इसके साथ ही, नाबालिग लड़की के परिजन, रिश्तेदार और मौजूद लोगों को बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया है। नाबालिग लड़की बलौदाबाजार जिले की रहने वाली है और उसकी शादी अकलतरा के अंधियारी पाठ में उसके रिश्तेदार के घर कराई जा रही थी। महासमुंद जिले से बारात अंधियारी पाठ अकलतरा पहुंच गई थी। लड़के की उम्र 33 वर्ष है और वह गुजरात में कार्यरत है। मिली जानकारी के अनुसार, बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनीता अग्रवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सूर्यकांत गुप्ता, गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व में टीम तैयार कर पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए अकलतरा के अंधियारी पाठ में घर जाकर बालिका की उम्र का सत्यापन किया गया, तो प्राप्त दस्तावेज में बालिका की उम्र 15 वर्ष 1 माह 23 दिन होना पाया गया। इसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों द्वारा बालिका की शादी रुकवाई गई। इस दौरान उसके माता-पिता एवं स्थानीय लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया एवं समझाईश के पश्चात सरपंच एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बालिका के माता-पिता की सहमति से बालिका का विवाह रोका गया है।