दुर्ग में माला गुथने के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर भागा ठग, पीड़ितों ने की आफिस में तोड़फोड़, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

दुर्ग में माला गुथने के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर भागा ठग,  पीड़ितों ने की आफिस में तोड़फोड़,   बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

  दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां माला गुथने के नाम पर पहले तो लोगों से रुपए जमा करा लिए गए।  जब मोटी रकम जमा हो गई तो ठग करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। गुरुवार को करीब 7 से 8 हजार लोग इंदिरा मार्केट स्थित कार्यालय का घेराव कर दिया। पुलिस द्वारा पीड़ितों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। ठगी के शिकार पीड़ितों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। बताया जाता है कि लोगों द्वारा आॅफिस में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए भारी हंगामा  की गई।
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा मार्केट स्थित फ्रेम कमल कॉम्पलेक्स में होमग्रोन कॉर्पोरेशन के नाम से एक संस्था विगत 3 माह से संचालित किया जा रहा था। इसका संचालक सानु कुमार है। इनके द्वारा स्कीम चलाया जाता था जिसमें सिक्युरिटी के तौर पर 2500 रुपए जमा कराने पर लोगों को 3 किलो मोती माला पिरोने के लिए दिया जाता था। मोतियों को माला के रूप में गुथने पश्चात जमा करने पर प्रति व्यक्ति 3500 रुपए देने का वादा होमग्रोन के संचालक सानु कुमार द्वारा दिया गया था। करीब 7 से 8 हजार लोगों द्वारा 2500 रुपए जमा कर माला पिरोने का काम लिया गया था। गुरुवार को हितग्राही जब मोतियों का माला जमा करने इंदिरा मार्केट स्थित आॅफिस में पहुंचा तो वह बंद मिला। कर्मचारी भी बाहर खड़े थे। पीड़ितों द्वारा पूछे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि आॅफिस सुबह से नहीं खुली है। संचालक फोन भी नहीं उठा रहा है। ऐसे में लोगों को समझने में देर नहीं लगा कि वे ठगी का शिकार हो गए है। अगर देखा जाए तो करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया जा रहा है।