नाले में बहते हुए अधेड़ को एसडीआरएफ दुर्ग टीम ने बचाया
भिलाई। नाले में बह रहे 50 वर्षीय अधेड़ को एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। एसडीआरएफ की टीम ने न सिर्फ उसे डूबने से बल्कि उसे नया जीवन दिया।
दुर्ग कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि चरोदा में स्थित बस्ती से लगे नाले में किसी व्यक्ति 10 फीट गहरे नाले पर गिर गया है। तत्काल दुर्ग से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचा और उस व्यक्ति को बहते पानी से रेस्क्यू कर जिंदा सुरक्षित बाहर निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द किया गया। अधेड़ के बहते नाले में गिरने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बीएस चक्रधारी उम्र 50 वर्ष पुरानी बस्ती चरोदा पांडे पारा थाना भिलाई 3 का रहने वाला है।
रैस्क्यू आॅपरेशन में जिला सेनानी नगर सेना दुर्ग, एसडीआरएफ प्रभारी नागेन्द्र कुमार सिंह, धनीराम यादव एसडीआरएफ दल, दिलीप कुमार, राजू महानंद ,चंद्र प्रताप, रमेश कुमार, दिनेश चंद्राकर, राजेश नेताम, हबीब खान, वायरलेस आॅपरेटर राजेंद्र सोनी शामिल थे।