नशीली टेबलेट और सिरप के साथ दो युवकों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा

नशीली टेबलेट और सिरप के साथ दो युवकों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा

दुर्ग। नकली टेबलेट और सिर्फ भेजने वाले दो युवकों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी एस. एन. सिंह सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा टीम गठित कर प्रतिबंधित टेबलेट (गोली) बिक्री की मुखबिर सूचना पर तमेरपारा तिलक स्कूल के पास हनुमान मंदिर के सामने दिनांक 19.11. 2022 को अभिषेक कसार एवं अमन कसार को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवा अल्फाजोलम एवं सिरप बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, आरोपी के कब्जे से 32 अल्फाजोलम पत्ती में 2355 टेबलेट, 34 नाईट्रोवेट पत्ती में 1020 टेबलेट, 17 ड्रामाडोल पत्ती में 482 केप्सुल, 96 लाइकारेक्स सिरप, स्कफ सिरप, 31 जरेक्स सिरप पुलिस ने गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1354/2022 धारा 22, 22 (ठ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में उनि भुनेश्वर यादव, उनि देवादास भारती, आरक्षक जावेद, किशोर, भरथरी, कमलेश, संजीव सोनी का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

1. अभिषेक कसार पिता लक्ष्मीनाथ कसार उम्र 35 साल साकिन वार्ड 30 तमेरपारा दुर्ग

2. अमन कसार पिता लक्ष्मीनाथ कसार उम्र 29 साल साकिन वार्ड 30 तमेरपारा दुर्ग