प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, पति 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
दुर्ग। महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलगांव पुलिस ने आरोपी पति को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में, मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 31.07.2022 को मर्ग TO 89/2022 धारा 174 जा०फी0 के रिपोर्ट पर मर्ग जांच कार्यवाही में लिया गया था। जांच के दौरान गवाह एवं पीडित पक्षो का कथन लिया गया। कथन के आधार पर मृतिका श्रीमती रीनू साहू के पति गजेन्द्र कुमार साहू के द्वारा लडाई झगडा वाद विवाद मारपीट कर प्रताडित करने पर मृतिका क्षुद्ध एवं आत्मग्लानी होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। की जांच पर से आरोपी गजेन्द्र कुमार साहू पिता विक्रम साहू उम्र 28 साल साकिन ग्राम कोनारी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 535/2022 धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना के पूर्व से अपनी पत्नी रीनू साहू के साथ मारपीट लडाई झगडा प्रताडित करना स्वीकार करने पर को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण मे विवेचना जारी है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप शोरी, सउनि खेमराज पटेल, प्र0आर0 संतोष मिश्रा, आरक्षक हीरामन साहू, झाडुराम निषाद, नरोत्तम निषाद, अगेश्वर देशमुख, प्रमोद भारती, मनीष सिंह की सराहनीय भूमिका रही।