दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायता उपकरण का वितरण 17 को निरस्त, नया तिथि होगा जारी
दुर्ग। राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने आज प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन 17 सितम्बर सेवा सुशासन के रूप में मनाने दिव्यांगजनो व वृद्धजनों को उनके जरूरत की सामग्री वितरण करने 1 व 2 सितंबर को दुर्ग एवं भिलाई में दो दिवसीय चिकित्सा परीक्षण व पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे वृद्ध व दिव्यांगजनों ने पुरे दुर्ग जिले से पंजीयन कराया था। परीक्षण उपरांत 17 सितम्बर को उनके आवश्यकतानुसार उपकरण प्रदान किया जाना था । किन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि को यह वितरण कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। आगामी वितरण की तिथि एवं स्थान सभी हितग्राहियों को जल्द ही सूचित किया जाएगा। सभी हितग्राहियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी इस तिथि परिवर्तन की सूचना प्रदान की जाएगी। सुश्री पाण्डेय ने कहा कि जिन भी दिव्यांगजनों और वृद्धजनों ने इन शिविरों में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है ,वह निश्चिन्त रहे उन्हें उनकी आवश्यकता का सहायता उपकरण अवश्य प्रदान किया जाएगा।