पुलिस अधीक्षक के अंगरक्षक के क्वाटर पर कब्जा, महिला की दबंगई ऐसा कि बीएसपी अधिकारी की ले ली क्लास
आवास को कब्जा मुक्त कराने पुलिस कर्मी लगा रहा टीए बिल्डिंग का चक्कर
पीडि़त महेश यादव (अंगरक्षक, एसपी दुर्ग)
भिलाई। गत दिनों भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारियों के लिए 50 आवास आबंटित की गई थी। इसमें से एक क्वाटर ऐसा है जिसमें उसी मकान के क्वाटर में रहने वाली एक महिला ने कब्जा कर रखा है। आलम यह है कि कब्जा मुक्त कराने गए बीएसपी अधिकारी एवं कर्मचारियों की क्लास ले ली गई और उन्हें बेरंग लौटना पड़ा। इसका एक विडियो तेजी वायरल हुआ है जिसमें उक्त महिला द्वारा बीएसपी टीए बिल्डिंग के अधिकारियों सहित साथ में पहुंचे महिला सुरक्षा कर्मी को धमकाते हुए दिख रही है। विडियो में महिला यह कहते हुए नजर आ रही है कि मैं घर खाली नहीं करूंगी, जो करना है कर लो। इस विषय पर बीएसपी अधिकारियों का कहना है कि आवास को कब्जा मुक्त करा दिया गया है वहीं पुलिस कर्मी का कहना है कि घर के अंदर अभी भी सामान रखा हुआ है, नहीं हुआ कब्जा मुक्त।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के अंगरक्षक महेश यादव (33 वर्ष) पिता स्व. सुदर्शन यादव को बीएसपी द्वारा क्वा. नं. 6/सी, सड़क-1, सेक्टर-7 में आवास आबंटन किया गया है। महेश यादव जब उक्त मकान में गया तो पता चला कि उसमें 6/डी में रहने वाली एक महिला द्वारा कब्जा कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के गनमेन महेश यादव ने टीए बिल्डिंग में जाकर इसकी शिकायत अधिकारियों से की। शिकायत मिलने के बाद बीएसपी की ओर से अमर सिंह और ललन सिंह दो महिला सुरक्षा कर्मी के साथ आवास कब्जा मुक्त कराने पहुंचे। उक्त महिला ने बीएसपी के अधिकारियों की क्लास ले ली। पहले तो महिला ने बीएसपी के अधिकारियों के परिचय पत्र मांगी, ताकि उन्हें यकिन हो कि यह बीएसपी कर्मी है। परिचय पत्र दिखाने के बाद बीएसपी के अधिकारियों द्वारा उक्त महिला से उसका आधार कार्ड मांगा गया तो उसने नहीं दिखाई। महिला ने कहा कि जो करना है कर लो मैं खाली नहीं करूंगी। इस पर बीएसपी के अधिकारियों ने कहा कि अगर आप वाद विवाद करेंगी तो आपको दिया गया लीज क्वाटर नं. 6/डी को निरस्त कर दिया जाएगा। इस पर महिला कहती है कि कोई एक्शन नहीं होगा, मुझे भी नियम कानून पता है।
शांति से रहना है कि नहीं, नहीं दूंगी किसी को रहने
सेक्टर 7 के सड़क-1, क्वार्टर नं. 6/डी में लीज में रहने वाली महिला द्वारा कब्जा मुक्त कराने गए बीएसपी के अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता की गई। अधिकारियों द्वारा जब महिला से भद्रता से बात करने बोला गया तो जवाब मिला कि शांति से रहना है कि नहीं, नहीं दूंगी किसी को यहां रहने।
कब्जा मुक्त करा दिया है-ललन सिंह
इस विषय पर बीएसपी टीए बिल्डिंग के अधिकारी ललन सिंह से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि क्वा. नं. 6/डी में रहने वाली महिला द्वारा क्वा. नं. 6/सी में कब्जा कर लिया गया था। शिकायत मिलने पर उसे खाली करा दिया गया है, लेकिन कुछ सामान अभी भी रखा हुआ। जल्द खाली करा दिया जाएगा।
अभी भी है कब्जा, लेकिन अब नहीं बनना है ऐसे झगड़ालू महिला की पड़ोसी
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के गनमैन महेश यादव का कहना है कि अभी भी कब्जा है। महिला का ताला निकालते हुए मेरा द्वारा दिया गया ताला को लगाया गया है, लेकिन उसके अंदर अभी भी सामान रखा हुआ है। महिला ने कहा था कि 2-4 दिन में सामान निकाल लेगी, लेकिन आज 10 दिन हो गए क्वाटर कब्जा मुक्त नहीं हो सका। 10 बार टीए बिल्डिंग का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसलिए ताला मारने के बाद चाबी को बीएसपी अधिकारी ललन सिंह को सौंप दिया हूं। जिस दिन कब्जा खाली होगा उस दिन मैं जाऊंगा। वैसे भी ऐसे झगड़ालू महिला की पड़ोसी हमें नहीं बनना है। दिन भर बाहर ड्यूटी में रहते है, अगर परिवार के सदस्य को कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
जानकारी मिली है, जल्द की जाएगी कार्रवाई-पुलिस अधीक्षक
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है। जल्द ही बीएसपी के अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।