बीएलओ सर्वेश सिंह ने की आत्महत्या, एसआईआर लक्ष्य न पूरा होने का दबाव बना वजह, तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला

मुरादाबाद। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाने की चिंता ने भोजपुर निवासी बीएलओ सर्वेश सिंह की जान ले ली। शनिवार रात उन्होंने फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। रविवार तड़के करीब चार बजे जब परिवार के लोग जागे तो उन्हें खोजते हुए पशुशाला के पास पहुंचे, जहां सर्वेश फंदे से लटके मिले। रस्सी काटकर उतारा गया और चार निजी अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक की उम्र 42 वर्ष थी। वह भगतपुर टांडा ब्लॉक के जाहिदपुर सीकमपुर कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे और एसआईआर प्रक्रिया में बूथ नंबर 406 के बीएलओ बनाए गए थे। दबाव और लक्ष्य पूरे न होने की वजह से वे मानसिक तनाव में थे। मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दो पेज बेसिक शिक्षा विभाग और जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित हैं। उसमें उन्होंने काम का दबाव और एसआईआर लक्ष्य न पूरा होने से उपजे तनाव का जिक्र किया है।

घटना वाली रात सर्वेश परिवार के साथ देर तक एसआईआर आंकड़ों की फीडिंग करते रहे। इसके बाद सभी सो गए। सुबह पत्नी बबली ने कमरे में न पाकर खोजबीन की और फिर यह घटना सामने आई। पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है। मामले ने विभाग और प्रशासन को भी झकझोर दिया है। परिवार सदमे में है और आसपास के इलाके में मातम पसरा है।

