ऑयल टैंकर चालक से लूट, अपराध दर्ज 

ऑयल टैंकर चालक से लूट, अपराध दर्ज 

भिलाई। दुर्ग जिले के चौकी लिटिया सेमरिया थाना बोरी क्षेत्र में ग्राम बिरेझर प्रवेश द्वारा के पास लूट की घटना सामने आई है। आयल टैंकर को रोक कर तीन अज्ञात आरोपियों ने मारपीट करते हुए वाहन चालक के ड्राइविंग लायसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड व नगदी रकम तीन हजार रुपए लूटकर भाग गए। बोरी थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 309(4) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम राचनपुर बघेडी थाना सरायममरेज जिला इलहाबाद उत्तर प्रदेश हाल मुकाम ग्राम गुजरा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर निवासी प्रार्थी वंशराज यादव पिता लाल बहादुर उम्र 50 साल ने पुलिस को बताया कि वे वाहन चलाने का काम करते हैं। 6 दिसंबर को गुजरा लखौली इंडियन आईल डिपो से टेंकर क्रमांक सीजी 06 एचई 6113 से डीजल पेट्रोल लेकर अपने हेल्पर अंकित यादव के साथ ओम शांति फयूल सहसपुर खैरागढ़ रोड राजनांदगांव गया था। पेट्रोल पंप में डीजल पेट्रोल खाली करने के बाद वापस गुजरा लखौली जा रहे थे।

गूगल मैप से रास्ता भटकने के बाद गांव के रास्ते मेन रोड जा रहे थे। रात्रि करीबन 11 बजे ग्राम बिरेझर प्रवेश द्वारा के पास ब्रेकर के कारण टैंकर की गति धीमा करते ही रोड किनारे आग ताप रहे तीन-चार लड़के दौडते हुए आये और टैंकर को रोक लिया। टैंकर का दरवाजा को खोलकर मारपीट करने लगे। हेल्पर अंकित ने बीच बचाव किया। इस दौरान अज्ञात लूटेरों ने मोबाइल, पर्स जिसमें ड्रायवरी लायसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड व नगदी रकम 3000 रुपए लूटकर भाग गए।