दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर गांधी जयंती व शास्त्री जयंती तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा जिसके तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला-दुर्ग के द्वारा दुर्ग जिले में 05 स्थान जिसमें दुर्ग से ऋषभदेव परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, धमधा, उतई व ग्राम पंचायत जेवरा पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है आज जिला कार्यालय, दुर्ग में इसी तारतम्य में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में बैठक कर सभी 13 मंडलो में रक्तदान शिविर व शुभकामनाएं संदेश के लिए प्रत्येक मंडल में 03 प्रभारियों की नियुक्ति किया गया रक्तदान शिविर हेतु जिला भाजपा द्वारा नियुक्त प्रभारी जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, डॉ. राहुल गुलाटी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितेश साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज शर्मा, जिला महामंत्री तेखन सिन्हा व गौरव शर्मा के द्वारा जिला से प्रभारी के रूप में केवल देवांगन, चंद्रकांत साहू, राहुल भट्ट व हिमांशु सिंह तथा मंडल प्रभारी के रूप में गंजपारा सदर मंडल से दीपक सिन्हा, ईश्वर देवांगन और राहुल सोनकर, चंडी शीतला मंडल से दीपक गुप्ता, शुभम साहू और गोपू पटेल, सिकोला पटरीपार मंडल से कन्हैया देवांगन, नीलेश सिन्हा और बसंत देवांगन, कसारीडीह बोरसी मंडल से राहुल कुमावत, अनिकेत यादव और चंदन साहू, अंजोरा मंडल से त्रिलोक साहू, ताम्रध्वज साहू और जीतू देवांगन, उतई मंडल से सोनू राजपूत, प्रवीण यदु और योगेश ठाकुर, अहिवारा मंडल से प्रवेश शर्मा, नागेश साहू और अरुण शर्मा, जेवरा सिरसा मंडल से भोला कुम्भकार, हेमलाल साहू और जितेंद्र साहू, धमधा मंडल से उज्ज्वल ताम्रकार, राजा स्वर्णकार और योगेश बंजारे, बोरी लिटिया मंडल से दिनेश पटेल, पंकज पटेल और जुम्मन दिल्लीवार, दक्षिण पाटन मंडल से नारद साहू, श्रीकांत चंद्राकर और रवि सिन्हा, उत्तर पाटन मंडल से मोहन साहू, रामकुमार साहू और राजू साहू, मध्य पाटन मंडल से कुणाल शर्मा, कालेश्वर शुक्ला और सागर सोनी को नियुक्त किया गया है उक्त सभी प्रभारी जिला के 05 स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारी व सफल आयोजन का जिम्मेदारी संभालेंगे।
बैठक में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला प्रभारी कांतिलाल बोथरा, जिला सह-प्रभारी विनायक नातू व सतीश साहू सहित भाजपा नेता उपस्तिथ थे ।