दुकान लेने के बाद भी वर्षो से नहीं पटाया किराया, आवंटन होगा निरस्त, सूची जारी
भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दीनदयाल पुरम खुर्सीपार में 60 दुकानें आबंटित की गई है जिसमें से 40 दुकानदारों के द्वारा नियमित रूप से किराया जमा किया जा रहा है परंतु 20 ऐसे हितग्राही हैं जो किराया जमा नहीं कर रहे थे जिन्हे नोटिस जारी करने के बाद इन 20 हितग्राहियों में से 3 हितग्राहियों ने राशि जमा कर दी परंतु 17 हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक दुकान का किराया एवं समेकित कर की बकाया राशि जमा नहीं की है। ऐसे 17 हितग्राहियों को 20 सितंबर 2022 तक का मौका राशि जमा करने का दिया जा रहा है। यह हितग्राही निगम के मुख्य कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 आवास गुमटी शाखा में स्वयं उपस्थित होकर बकाया राशि जमा करेंगे। इस विज्ञप्ति के माध्यम से दावा आपत्ति एवं अंतिम सूचना इन हितग्राहियों को दी जा रही है तथा निगम के मुख्य सूचना पटल पर भी बकाया राशि वाले हितग्राहियों की सूची चस्पा की गई है। 17 हितग्राहियों को व्यक्तिगत सूचना पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया गया है। नियमित रूप से राशि जमा नहीं करने के कारण जिला चयन समिति दुर्ग के द्वारा 1 फरवरी 2022 को परियोजना अधिकारी ने आबंटन निरस्त कर दिया था, परंतु इन 17 हितग्राहियों को राशि जमा करने के लिए अब अंतिम मौका निगम दे रहा है इन्हें 20 सितंबर तक बकाया राशि एवं समेकित कर जमा करना होगा, अन्यथा दुकान आवंटन निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
इन हितग्राहियों ने जमा नहीं किया किराया ऐसे 17 हितग्राही जिन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दीनदयाल पुरम खुर्सीपार में दुकान आबंटन के माध्यम से प्राप्त किया है और उन्होंने किराए की राशि तथा समेकित कर जमा नहीं किया है जिसमें नूरजहां दुकान क्रमांक 7 का 55350 रुपए बकाया, दिनेश कुमार दुकान क्रमांक 8 का 25700 रुपए बकाया, सत्येंद्र कोमा दुकान क्रमांक 9 का 26400 रुपए बकाया, अनिल कुमार साहू दुकान क्रमांक 14 का 36850 रुपए बकाया, विवेक दास दुकान क्रमांक 17 का 42750 रुपए बकाया, शिव कुमार वर्मा दुकान क्रमांक 18 का 42300 रुपए बकाया, घनश्याम दुकान क्रमांक 20 का 16500 रुपए बकाया, चैन सिंह दुकान क्रमांक का 22000 रुपए बकाया, विवेक सोनवानी दुकान 24 का 28600 रुपए बकाया, मनोज प्रताप सिंह दुकान क्रमांक 25 का 26950 रुपए बकाया, मिथिलेश यादव दुकान क्रमांक 31 का 47150 रुपए बकाया, पुरुषोत्तम दुकान क्रमांक 38 का 30250 रुपए बकाया, अमनदीप सिंह वार्ड क्रमांक 41 का 29150 रुपए बकाया, प्रियंका देवांगन दुकान क्रमांक 42 का 26400 रुपए बकाया, अलका थुलकर दुकान क्रमांक 45 का 28600 रुपए बकाया, वीरेंद्र कुमार बंजारे दुकान क्रमांक 49 का 26950 रुपए बकाया तथा मुकेश दुकान क्रमांक 53 का 25050 रुपए बकाया है। इन सभी को अंतिम अवसर देते हुए 20 सितंबर तक राशि जमा करने का मौका दिया जा रहा है।