विद्युत विभाग को पहुंचाया लाखों का नुकसान

पुलिस ने दो हाईवा चालकों पर किया जुर्म दर्ज

विद्युत विभाग को पहुंचाया लाखों का नुकसान

अहिवारा। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विद्युत खंभों को क्षतिग्रत कर विद्युत विभाग का लाखों नुकसान करने वाले हाईवा वाहनों चालकों पर नंदिनी थाना पुलिस ने धारा 279 व 139 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। 
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड अहिवारा में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री क्रांति कुमार सुनहरे उम्र 35 साल  पिता सखाराम सुनहरे ने शिकायत दर्ज कराया है कि 27 जून दोपहर 12.55 बजे वाहन हाईवा क्रमांक सीजी 07 सीसी 5134 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर बेरला अहिवारा रोड ग्राम गिरहोला खंती तलाब के पास जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी के 33 केवी केबल तार जो रोड क्रास किया हुआ है जिसे उक्त वाहन चालक अपने वाहन के डाला में फंसा कर केबल तार को खिचकर विधुत सप्लाई हेतु लगे 11 केवी के 07 नग पोल एवं एक नग डबल स्टकचर पोल को तोड़ दिया जिससे विद्युत कंपनी को 1,73,829 रूपये का नुकसान हुआ है। 
वहीं 26 जून प्रात 06.55 बजे वाहन हाईवा क्रमांक सीजी 07 सीएफ 7175 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर कुम्हारी अहिवारा मेन रोड ग्राम हिगनाडीह प्रभात चौहान फार्म हाउस के पास लगे 33 केवी विधुत पोल को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उक्त पोल के आगे पीछे के पोल में लगे इनसुलेटर एवं 33 केवी पोल के नीचे लगे 11 केवी लाईन का तार, इनसुलेटर एवं निम्नदाव लाईन का केबल 50 मीटर भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे विद्युत कंपनी को 97,223 रूपये का नुकसान हुआ है।