कन्हैयालाल के हत्यारे को कठोर सजा देने की मांग

भाजयुमो ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

कन्हैयालाल के हत्यारे को कठोर सजा देने की मांग

दुर्ग। भाजयुमों जिलाध्यक्ष नितेश साहू ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले एक मासूम व निर्दोष कन्हैयालाल जो सिलाई कर अपना व अपने घर परिवार का भरणपोषण करता था उसका मात्र मजहब के नाम पर जिहाद के नाम पर धर्म विशेष दो लोगो के द्वारा बहुत ही निर्दयता के साथ हत्या कर दिया गया यह सिर्फ हत्या नही एक आतंकी घटना जितनी बड़ी घटना है यह तालिबानी कृत्य है जिसे नफऱत और दहशत फैलाने अंजाम दिया गया है। भारत जैसे अमन प्रिय देश की शांति भंग करने यह कृत्य किया गया है एक मासूम व्यक्ति का सर कलम कर मौत के घाट उतार देने दिल दहला देने वाली घटना है इस घटना को अंजाम देने वाली वहसी दरिंदो पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि यह कोई आम अपराध नही है यह धर्म सम्प्रदाय और मजहब को बांटने के लिए किया गया प्रयास है जिसके लिए आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर भाजयुमों ऐसे अपराधियों को आम सजा नही बल्कि एक उदाहरण के रूप में कठोर दंड देने का मांग किया है।
 ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से
जिला महामंत्री द्वय तेखन सिन्हा, गौरव शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष राहुल दीवान,जिला मंत्री अमित पटेल,जिला मीडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू, प्रचार प्रसार प्रमुख योगेश साहू,डुमेंद्र देशमुख ,राहुलभट्ट,प्रशिक्षण प्रमुख नारायण दत्त तिवारी, सह कार्यालय मंत्री विपिन चावड़ा,पीआरटी प्रदेश सदस्य रितेश शर्मा,मंडल अध्य्क्ष राजा यादव,दीपक सिन्हा,ईश्वर देवांगन, कुमावत,,राहुल पाटिल,कुंदन साहू,अनिकेत यादव,गोपू पटेल,शुभम साहू,आशीष पांडेय,कमल देशमुख, चंदन साहू,महेंद्र यादव,यश देवांगन,राकेश देवांगन,अमन कश्यप,प्रियांशु पंडवार,तिलक साहू,पीयुष साहू,जीतू नागरे,गोलू ठाकुर,कमल देवांगन,खिलेश देशलहरे सहित अनेक युवा उपस्तिथ थे ।