सरकारी आवास नहीं मिलने पर हितग्राहियों ने किया हंगामा
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी
कवर्धा। कवर्धा जिले में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं और लोगों ने नगर के 400 हितग्राहियों को आवास देने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया। मामला नगर पंचायत पांडातराई का है। दरअलस नगर पंचायत पांडातराई में पिछले 6 माह से 400 हितग्राहियों के सरकारी आवास का काम अटका हुआ है। इसे लेकर नगर के लोगों और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आज नगर पंचायत पांडातराई कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका। बता दें कि प्रदर्शन से पहले 3 बार कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी थी।