थाना उतई की त्वरित कार्रवाई, लूट के आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार

थाना उतई की त्वरित कार्रवाई, लूट के आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार

ग्राम मर्रा के पास बुजुर्ग के साथ हुए लूट के आरोपी माल सहित गिरफ्तार
बैंक से पैसा निकालने में सहयोग करने वाला साथी ही निकला मास्टर माईंड

अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
उतई। बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे हैं वृद्ध को लूटने वाले पांच आरोपियों को उतई पुलिस ने धर दबोचा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 08.09.2022 को प्रार्थी उमेन्द्र कुर्रे पिता स्व. पन्नालाल उम्र 65 साल निवासी ग्राम मर्रा सतनामी पारा थाना उतई ने थाना में उपस्थित आकर सूचना दिया कि भिलाई के इलाहाबाद बैंक से 1,30,000 रू निकालकर अपने ग्राम मर्रा की ओर जा रहा था तभी मोटर साईकिल से दो अज्ञात लोगों के द्वारा पैसों से भरा बैग चाकू दिखाकर लूट कर भाग गये । उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर अपराध क्रमांक 386/2022 धारा 394, 120बी भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक डाॅ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  अनंत साहू के द्वारा आरापियों की पता साजी एवं त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश देने पर SDOP महोदय पाटन  देवांश सिंह राठौर एवं थाना उतई स्टाफ के द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी से बारिकी से पुछताछ किया गया। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि बैंक में सुपेला निवासी युवराज द्वारा पैसा निकालने के लिये सहयोग किया गया। युवराज से पुछताछ करने के लिये टीम बनाकर रवाना किया गया। युवराज से पुछताछ करने पर अनजान बनते हुये अन्य दो साथियों को संदिग्ध के रूप में बताया जिनसे पुछताछ करने पर युवराज द्वारा ही घटना के संबंध में प्लानिंग करना और घटना को अंजाम देना बताये जाने से सभी को कब्जे में लेकर पुछताछ करने पर अपराध करना कबुल करने पर उनके कब्जे से लूट की रकम 1,18,000 रू0 , घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल क्र0 सी.जी. - 07 बी.वाय. - 9950 व मोबाईल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों को अपराध धारा सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। 

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उप निरीक्षक के.एल. गौर, उप निरीक्षक श्यामसिंह नेताम, सउनि शरीफुद्दीन शेख, सउनि राजकुमार देशमुख, सउनि अश्वनी कुमार, प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह चैहान, दुष्यंत लहरे, आकाश तिवारी, विक्रान्त यादव एवं राजकुमार चन्द्रा का सराहनीय योगदान रहा हैं।

आरोपीगण

01. युवराज साहू पिता स्व. हुकुम राम साहू उम्र 30 साल निवासी इडब्ल्यूएस/08/02 कोसानगर थाना सुपेला जिला दुर्ग
 02. सोमल राजू पिता स्व. कोरमन्ना उम्र 27 साल साकिन शहीद वीरनारायण वार्ड क्र. 51 गुप्ता किराना दुकान के सामने थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग
 03. गोलु उर्फ खिरोमणी पिता राजु सिक्का उम्र 28 साल साकिन पुरैना स्टोर पारा शिव मंदिर के पास थाना पुरानी भिलाई
04. हिमालय बाघ पिता पीची लाल बाघ उम्र 24 साल साकिन जी.केबीन चरौदा शिव मंदिर के पास जी.आर.पी. चौकी चरौदा जिला दुर्ग
 05. महेश महतो उर्फ लखन पिता जुगेश्वर महतो उम्र 32 साल साकिन जी.केबीन चरौदा शिव मंदिर के पास बिहारी मोहल्ला जी.आर.पी. चौकी चरौदा जिला दुर्ग